चोरी की 10 मोटरसाइकिल समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने घोसी और मधुबन क्षेत्र से चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की।
मऊ। उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने घोसी और मधुबन क्षेत्र से चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की।
एसओजी व थाना घोसी एवं थाना मधुबन पुलिस द्वारा वाहन चोरों के सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश कर 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया, उक्त के सम्बन्ध में #spmau सुशील घुले की बाइट। @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/hPPvn4aeax
— mau police (@maupolice) February 28, 2021
पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने रविवार को बताया कि 26 फरवरी को घोसी और मधुबन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को तीन मोटरसाइकिल पर गिरफ्तार किया जिनमें शफीउद्दीन, गोविंद राम, भरत तिवारी व नीरज भारती शामिल रहे।
उन्होने बताया कि पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग-अलग कंपनियों के 10 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। खास बात यह कि इन अभियुक्तों द्वारा वाहन चेकिंग में पुलिस की नजर से बचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल ऊपर पुलिस का लोगो लगाया गया था।
इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 131/20 धारा 411, 414, 419, 420, 467, 468 471 भादवि. का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेजा गया।