रेमडिसिवर की कालाबाजारी करने वाले चार गिरफ्तार - 22 इंजेक्शन बरामद

रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 इंजेक्शन बरामद किए

Update: 2021-05-25 12:19 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस अपराध शाखा ने गाजीपुर इलाके से रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 इंजेक्शन बरामद किए।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा और गाजीपुर पुलिस ने सूचना पर सोमवार को रेमडिसिवर की कालाबाजारी करने वाले दो पहिया सवार चार युवकों आबान अली,धर्मेन्द्र यादव, लक्ष्य पाण्डेय और अवनीद्र तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 रेमडिसिवर इंजेक्शन बरामद और पांच मोबाइल फोन बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे लोग कोरोना मरीजों को एक रेमडिसिवर इंजेक्शन करीब 30 हजार रुपये में बेचते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस इसके पहले भी कई लोगों को रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News