करंट लगने से युवक की मौत के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

जंगली सूअर के लिए लगाए गए बिजली तार के करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है

Update: 2021-04-24 10:39 GMT

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की पांडुका पुलिस ने आज कपसीडीह गांव के 4 ग्रामीणों को खेत में जंगली सूअर के लिए लगाए गए बिजली तार के करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि बताया कि कल रात करंट की चपेट में आने से लोहरसी गांव के युवक नूतन साहू (25) की मौत हो गयी थी। वह रात में टेका खार में नहर किनारे किसी काम से गया था। जहां उसे करंट लग गया था।

इस मामले में कपसीडीह के रामगोपाल, चेमन, गेंदराम औऱ फिरतु को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जंगली सुअर के शिकार के लिए बिजली की तार बिछाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वार्ता



Tags:    

Similar News