पूर्व डिप्टी सीएम पर गोल्डन टेंपल के बाहर चली गोली - आरोपी अरेस्ट

इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल के नेता ने इस घटना की न्यायिक जांच करने की भी मांग की है।

Update: 2024-12-04 04:49 GMT

चंडीगढ़। आज सुबह-सुबह श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम को गोली मारने की कोशिश की गई हालांकि पूर्व डिप्टी सीएम इस हमले में बाल बाल बच गए। पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को परसों धार्मिक सजा के तौर पर श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर पहले के लिए बैठा दिया था। बताया जाता है कि आज जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल मंदिर के बाहर बैठे थे तभी उन पर नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग कर दी हालांकि इस फायरिंग में सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बच गए।

वहां पर मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर मंदिर के बाहर गोली चलने की घटना के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल के नेता ने इस घटना की न्यायिक जांच करने की भी मांग की है।Full View

Tags:    

Similar News