रैली के दौरान चलाई पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बाइक का चालान

पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला द्वारा बाइक रैली के दौरान लाल रंग की बुलेट बाइक चलाई गई थी।

Update: 2024-08-28 11:23 GMT

फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के नेता एवं हरियाणा के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला की बाइक का चालान काट दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बाइक एक रैली के दौरान चलाई थी।

हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने जननायक जनता पार्टी के नेता एवं हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दुष्यंत चौटाला की उस बाइक का चालान काट दिया है, जिस पर सवार होकर उन्होंने बाइक रैली निकाली थी।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिस बाइक का चालान किया गया है, वह पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला के समर्थक के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पुलिस की ओर से किए गए चालान को लेकर जारी की गई रसीद में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि उनके चेहरे को पुलिस द्वारा धुंधला कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नायब सिंह सैनी सरकार से अलग हुए पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला द्वारा बाइक रैली के दौरान लाल रंग की बुलेट बाइक चलाई गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह लाल रंग की बुलेट बाइक रियासत अली के नाम रजिस्टर्ड हुई मिली है। बाइक रैली के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे बैठा हुआ एक व्यक्ति बगैर हेलमेट के ही बाइक पर सवार थे, इसलिए ₹2000 का चालान काटा गया है।Full View

Tags:    

Similar News