फेसबुक पर लाइव चर्चा में पूर्व पार्षद को गोली से भूना- आरोपी ने खुद...
पूर्व पार्षद को फेसबुक लाइव पर चर्चा के दौरान गोलियां मारी गई।
मुंबई। फेसबुक पर लाइव के बहाने दफ्तर में बुलाए गए उद्धव गुट शिवसेना के नेता एवं पूर्व पार्षद का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया गया। पूर्व पार्षद को फेसबुक लाइव पर चर्चा के दौरान गोलियां मारी गई।
मुंबई के दहिसर इलाके में उद्धव गुट शिवसेना नेता एवं पूर्व पार्षद अभिषेक घोषालकर की बृहस्पतिवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूर्व पार्षद को फेस बाइक लाइव पर चर्चा के दौरान गोलियों से बुनकर मौत की नींद सुला दिया गया है। अभिषेक घोषालकर पर गोलियों से हमला करने के बाद आरोपी ने खुद को भी दनादन चार गोलियां मारी, जिससे उसकी भी मौत हो गई है।
फेसबुक लाइव चर्चा के दौरान पूर्व पार्षद को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी की पहचान मॉरिस के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मर्डर करने वाले मॉरिस ने फेसबुक लाइव के बहाने पूर्व पार्षद अभिषेक घोषालकर को अपने दफ्तर में बुलाया था।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मुंबई पुलिस ने फेसबुक लाइव चर्चा के दौरान अंजाम दी गई इस घटना को लेकर बताया है कि मॉरिस को मुंबई पुलिस की ओर से कोई हथियार लाइसेंस जारी नहीं किया गया था। इसलिए मॉरिस ने जिस हथियार से फायरिंग करते हुए शिवसेना नेता की जान ली है वह वह अवैध होने का शक है।
उधर मर्डर की इस वारदात को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता एवं सांसद संजय रावत की ओर से दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार दिन पहले ही अपने आवास वर्षा पर हमलावर मॉरिस से मिले थे और मॉरिस को शिंदे गुट ज्वाइन करने का ऑफर भी पार्टी की ओर से दिया गया था।