PM व CM पर टिप्पणी करने वाला वन रक्षक ARREST
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। आरोपी वन रक्षक विभाग में तैनात बताया जा रहा है।
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में थाना सिरसागंज पुलिस ने आरा मशीन से वसूली करते हुए एवं पीएम व यूपी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली- गलौच करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। पुलिस ने आरोपी की जांच पड़ताल कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। आरोपी वन रक्षक विभाग में तैनात बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8 फरवरी 2021 को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति आरा मशीन वाले से अवैध वसूली एवं प्रधानमंत्री एवं यूपी के सीएम के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली- गलौच कर रहा है। इस संबंध में थाना सिरसागंज पर मुकदमा अपराध संख्या 62/2021 धारा 284, 504, 505(2) आईपीसी पंजीकृत किया गया।
एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के संबंध में पंजीकृत अभियोग की जांच की, जिसमें अनर्गल एवं अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी की पहचान गुलशेर अहमद पुत्र इछू खां निवासी मदीना मस्जिद के पास सिरसाखास थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई। आरोपी वन रक्षक के पद पर वन विभाग सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में तैनात बताया जा रहा है। थाना सिरसागंज पुलिस ने आरोपी को आज उखरेंड तिराहा एनएच-2 से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी गुलशेर ने दिनांक 8 फरवरी को आरा मशीन मालिक से अवैध वसूली के रूप में 2 लाख रूपये की मांग की थी। वही आरोपी ने प्रधानमंत्री व यूपी सीएम के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक गिरीशचंद्र गौतम, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, विपिन कुमार, हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल परमानन्द शामिल रहे।