मतगणना को लेकर फुलप्रुफ सिक्योरिटी- मंडी के चारों तरफ की सड़कें बंद

मतगणना को लेकर सभी एंजेट कूकड़ा मंडी के बाबूराम गेट से होकर नवीन मंडी स्थल ही मतगणना स्थल जाएंगे।

Update: 2024-11-22 11:12 GMT

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट के चुनाव की मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा संबंधों को लेकर फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है। नवीन मंडी स्थल की चारों तरफ की सड़क बंद रहने की वजह से इलाके में रहने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इंतजाम करना पड़ेगा।

शुक्रवार को जिला पुलिस प्रशासन की ओर से 23 नवंबर को जिला मुख्यालय के नवीन मंडी स्थल पर होने वाली मीरापुर विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर की गई व्यवस्था के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

जिलाधिकारी अमित मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर मतगणना को सकुशल संपन्न करने के लिए तैयार की गई यातायात एडवाइजरी के अंतर्गत 23 नवंबर को सवेरे 4:30 बजे से कूकड़ा मंडी परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर शहर की ओर की गई प्रवेश एवं पार्किंग तथा बैरियर व्यवस्था को लेकर कहा गया है कि कूकड़ा ब्लॉक चौराहे से गांधीनगर पुलिस चौकी तक, कूकड़ा ब्लॉक से बालाजी चौक और टिकैत चौक से लेकर विश्वकर्मा चौक का इलाका no mance zone रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मतगणना को लेकर सभी एंजेट कूकड़ा मंडी के बाबूराम गेट से होकर नवीन मंडी स्थल ही मतगणना स्थल जाएंगे।

गाड़ियों में सवार होकर आने वाले मतगणना एजेंटों के वाहन कूकड़ा ब्लॉक बैरियर, टिकैत चौक बैरियर एवं विश्वकर्मा चौक बैरियर से पहले ही बिलासपुर रोड जानसठ रोड एवं भोपा रोड पर दांये एवं बांये खड़े किए जाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News