रफ्तार पर कोहरा पडा भारी, आपस में टकरायें दर्जनों वाहन, 3 मरे

कोहरे के बावजूद तेज रफ्तार से पैरीफेरल एक्सप्रेस.वे पर आगे बढे वाहन आपस में टकरा गये।0

Update: 2021-01-01 10:26 GMT

बागपत। नये साल की पहली सुबह वातावरण मे छाये घने कोहरे ने वाहनो की रफ्तार थाम कर रख दी। कोहरे के बावजूद तेज रफ्तार से पैरीफेरल एक्सप्रेस.वे पर आगे बढे वाहन आपस में टकरा गये। सिलसिलेवार डेढ दर्जन वाहनों के आपस में टकराने से घायल हुए लोगोको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


शुक्रवार को नये साल पर वातावरण में पसरे घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे पर बड़ा हादसा हुआ है। बागपत में कोहरे के कारण 18 से अधिक वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और एक्सप्रेस.वे को खाली कराने की कवायद की जा रही है।


उधर आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस.वे पर भी 8 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गईए जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। हादसे के जिम्मेदार माने जा रहे एक डीसीएम मालिक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।


उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नए साल के पहले दिन ठंड का कही देखने को मिला। दिल्ली में पारा 1ण्1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिल्ली.एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई। जिससे यातायात की रफ्तार भी प्रभावित हुई।



Tags:    

Similar News