कृष्ण के नाम पर चंदा इकट्ठा कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत पांच निलंबित

श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर चंदा वसूलने के चक्कर में RPF के इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गाज गिर गई

Update: 2022-08-19 09:14 GMT

कानपुर। योगीराज श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर चंदा वसूलने के चक्कर में आरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की गाज गिर गई है। जन्माष्टमी के नाम पर चंदा वसूली की पर्ची वायरल हो जाने के बाद की गई कार्यवाही के अंतर्गत आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। कानपुर में आरपीएफ द्वारा योगीराज कृष्ण के जन्मदिन को अपरे अंदाज में मनाने की तैयारिया की गई थी। कानपुर महानगर में सेंट्रल स्टेशन पर 10 प्लेटफार्मो पर कई वेंडरों की दुकाने है। आरोप है कि प्लेटफार्म पर दुकान करने वाले वेंडर से आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्धपाल सिंह और दरोगा तथा सिपाही श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 2100 रुपए की चंदा वसूली कर रहे थे। वेंडर्स ने इस मामले की शिकायत आरपीएफ के आला अधिकारियों के पास तक कर दी।

शिकायत मिलने के बाद जब विभागीय स्तर पर चंदा वसूली की जांच पड़ताल कराई गई तो पता लगा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी बाकायदा पर्ची के माध्यम से चंदा वसूली कर रहे थे। जिसमें आरपीएफ बैरक जगरकटी की बाकायदा मुुहर भी लगी हुई है। चंदा वसूली के मामले को लेकर जब पूरे आरपीएफ महकमे की चौतरफा फजीहत होने लगी तो प्रयागराज में बैठे आला अधिकारियों ने चंदा वसूली के मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया और आरपीएफ के 5 जवानों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्धपाल सिंह के साथ दरोगा सोमवीर सिंह और मोहम्मद असलम के अलावा दो कांस्टेबल निलंबित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News