अमृतसर में हेरोइन, हथियारों के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये तीन अलग-अलग ऑपरेशन में सीमा पार से होने वाली नार्को तस्करी और हथियार गिरोह का भंडाफोड़ किया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ग्लॉक पिस्तौल, 1 .32 बोर पिस्तौल और 3.97 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग पाकिस्तान स्थित गुर्गों के संपर्क में थे, जो ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और आगे और पीछे दोनों तरह के लिंकेज का पता लगाकर पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए काम कर रही है।