छत पर लगे मोबाइल टावर में लगी आग- आसपास के लोगों में दहशत
सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मोबाइल टावर में लगी आग पर काबू पाया है।
वाराणसी। पैसों के लालच में घनी आबादी के बीच मकान की छत पर लगवाए जाने वाले मोबाइल टावर के साइड इफेक्ट भी अब सामने आने लगे हैं। मकान की छत पर लगे मोबाइल टावर में जब आग लग गई तो आसपास के लोगों में अपने मकान और दुकानों के चपेट में आने की दहशत पैदा हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मोबाइल टावर में लगी आग पर काबू पाया है।
बृहस्पतिवार को वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग के ऊपर लगे मोबाइल टावर के जनरेटर रूम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग को पहले तो टावर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने स्वयं ही बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारियों के जब तमाम प्रयास फेल हो गए तो आग के भड़कने से बिल्डिंग और उसके आसपास रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
आग लगने की घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले से अवगत कराया। आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए तत्काल आग बुझाना शुरू कर दिया। तकरीबन घंटे भर की कवायद के बाद मोबाइल टावर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन छत पर रखे मोबाइल टावर में आग लगने से आसपास के लोगों में अभी तक दहशत पसरी हुई है। आग लगने के बाद से मोबाइल टावर की सेवाएं बंद कर दी गई है।