अश्लील वीडियो बनाने व गर्भपात कराने की दरोगा पर FIR दर्ज- हटाए गये PRO

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी के पीआरओ के पद से उपनिरीक्षक को हटा दिया गया है।

Update: 2022-12-29 06:45 GMT

गाजियाबाद। कवियत्री ने एक दरोगा पर एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी के पीआरओ के पद से उपनिरीक्षक को हटा दिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने डीसीपी के पीआरओ उपनिरीक्षक अक्षय मिश्रा पर अश्लील वीडियो बनाने और गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया है। युवती द्वारा एफआईआर दर्ज कराते ही पुलिस कमिश्नर के हुक्म क बाद डीसीपी ने अपने पीआरओ को हटा दिया है। एफआईआर दर्ज कराने वाली युवती अपने आप को अंराष्ट्रीय स्तर की कवियत्री बताया है। कवियत्री का आरोप है कि वह 25 अप्रैल 2022 को वो डासना बैरियर के पास अपने फ्लैट पर जाने के लिये खडी थी। इसी बीच एक पुलिसकर्मी कार से आया और खड़े होने का कारण पूछने लगा, जिसके बाद युवती से नम्बर मांगा। युवती का कहना है कि खाकी वर्दी पहने की वजह से युवती ने अपना नाम और मोबाइल नंबर दरोगा को दे दिया था।

Tags:    

Similar News