पत्रकारिता का रौब दिखाकर ठगी करने वाले हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एफआईआर
पत्रकार के खिलाफ अवैध रूप से रूपये मांगने का मुकदमा दर्ज करते हुए ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की थाना मीरापुर पुलिस ने बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता की शिकायत पर हिस्ट्रीशीटर पत्रकार के खिलाफ अवैध रूप से रूपये मांगने का मुकदमा दर्ज करते हुए ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना मीरापुर पुलिस ने मीरापुर कस्बे के 33 केवी उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता महिपाल सिंह की शिकायत पर खुद को पत्रकार बताने वाले विनोद वत्स के खिलाफ अवर अभियंता से 10,000 रूपए की उगाही करने का मामला दर्ज किया है। अभियंता का आरोप है कि स्वयं को पत्रकार बताने वाले विनोद वत्स ने 15 जून को मीरापुर स्थित बिजली घर पर आकर उससे पैसों की डिमांड की तथा नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।
पीड़ित अवर अभियंता की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से दस हजार रूपये मांगने का मुकदमा पंजीकृत कर के कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी बनाया गया व्यक्ति वत्स टाईम्स के नाम से अखबार निकालता है, जिसका वह खुद मालिक और संस्थापक है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी विनोद वत्स थाना मीरापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ पत्रकारिता की आड़ में लोगों से अवैध तरीके से रुपए मांगने के पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाएगा।