पीटते समय खीर पूडी खिलाने वाले पूर्व SHO समेत पांच पुलिसकर्मियों पर FIR
इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।;
बरेली। थाने में बेंच पर लेटाकर पिटाई करते समय एक व्यक्ति को खीर पूडी खिलाने के मामले में घिरे एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल हाफिज हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में रहने वाली एक लड़की को उसका पड़ोसी युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था। लड़की के पिता ने जब थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने गुपचुप तरीके से इसकी रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन इसकी एफआईआर की कॉपी शिकायत करने वाले पीड़ित पिता को नहीं दी।
पीड़ित पिता का आरोप है कि थाने में पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय उल्टे आरोपियों की हेल्प की और उसे तथा उसके परिवार को थाने में बुलाकर बेइज्जत किया और उसे मर्यादित शब्द भी कहे। पुलिस ने लड़की के पिता को घर से पकड़कर थाने में लाने के बाद उसे बेंच पर लिटाकर उसकी पिटाई की और हवालात में बंद कर दिया। काफी समय तक लॉकअप में रखने के बाद ऋषिकेश में नौकरी करने वाले पीड़ित को छोड़ दिया गया।
आरोप है कि थाने में दरोगा सज्जन सिंह और सिपाही अंकित एवं हिमांशु उसे कमरे के भीतर ले गए। जहां सज्जन सिंह उसे बेंच पर लिटाने के बाद उसकी पीठ पर बैठ गया और पीछे से दोनों हाथ सिपाहियों ने पकड़ लिए। इस दौरान थाना प्रभारी चेतराम वर्मा खुद खड़े होकर उसे पिटवाते रहे। इस दौरान पुलिस ने उसकी जेब से 7500 भी निकाल लिए।
पीड़ित इस मामले को लेकर अदालत में पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर अब हाफिजगंज के तत्कालीन एसओ चेतराम वर्मा, दरोगा सज्जन सिंह, सिपाही अंकित एवं हिमांशु तथा एक अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 323 504 506 अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंसता निवारण 2015 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।