महिला PRD ने दरोगाजी पर लगाया आरोप - शिकायत पर बैठी जांच
गर्भवती महिला पीआरडी की शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय दरोगा जी ने कंधे पर हाथ रख कर कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है
लखनऊ। गर्भवती महिला पीआरडी की शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय दरोगा जी ने कंधे पर हाथ रख कर कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है , जो मैं तुम्हारी मदद करूं, का आरोप महिला पीआरडी द्वारा लगाया गया है। शिकायत पर लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट ने प्रकरण की जांच एसीपी केसरबाग को सौंप दी है।
गौरतलब है कि लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने में पीआरडी महिला की ड्यूटी है । कुछ दिन पहले महिला पीआरडी लेबर कार्ड बनवाने किसी केंद्र पर गई थी, लेकिन उसका आरोप है कि सरकारी फीस जमा नहीं होने की वजह से उसका काम नहीं हुआ। जिसकी शिकायत करने वह केंद्र संचालक अनुज के पास गई थी।
महिला का आरोप है कि अनुज ने काम ना होने की शिकायत पर उसके साथ बदतमीजी की और अपने केंद्र से भगा दिया। महिला पीआरडी का आरोप है कि जब वह नत्था पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज त्रिवेदी के पास गई तो उन्होंने उसे चारबाग जाकर शिकायत करने को कहा। आरोप है कि इस पर दरोगा जी ने गर्भवती महिला पीआरडी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि मैं तुम्हारी मदद क्यों करूं। तुमने आज तक मेरे लिए कुछ किया ही नहीं है।
महिला पीआरडी का आरोप है कि उस समय केंद्र संचालक अनुज भी वहीं आ गया था । दरोगा जी की इस हरकत पर महिला पीआरडी ने उनका हाथ झटक दिया। अपने साथ दरोगा जी के गलत व्यवहार की शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के यहां गई। महिला की शिकायत पर डीसीपी वेस्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच एसीपी कैसरबग सौंप दी है। महिला पीआरडी का आरोप है कि चौकी इंचार्ज नीरज त्रिवेदी अक्सर पीआरडी जवानों के साथ बदतमीजी करते रहते हैं ।