एनकाउंटर में पुलिस की गोली का सताया डर तो हत्यारोपी ने कर दिया सरेंडर
मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों के बाद मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस से करा रहे है
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बाद मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव अपराधियों के खिलाफ इस कदर ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस से करा रहे है कि अब बदमाशों में इस कदर खौफ उत्पन्न हो गया है कि एनकाउंटर में गोली लगने के डर से बदमाश खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए पहुंच रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर मां एवं उसके दो बेटों की हत्या करने के बाद उनके शव अलग-अलग फेंकने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसे एनकाउंटर में अपनी जान चली जाने का खतरा दिखाई दे रहा था।
जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरागढ़ क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी अरविंद भंडारी पुत्र जवाहर सिंह ने अपनी भाभी करिश्मा और सौतेले भतीजे सूर्यांश एवं दिव्यांश की हत्या के मामले में मथुरा के बलदेव थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मां और दो बेटों की हत्या कर उनके शव यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे अलग-अलग स्थानों पर फेंकने के मामले में शामिल अरविंद भंडारी ने थाना बलदेव पहुंचकर पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने के डर से आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस ने करिश्मा के पति यशपाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक अन्य आरोपी अजय को पुलिस द्वारा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अरविंद भडारी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। बुधवार की देर रात पिता जवाहर सिंह खुद ही अपने बेटे अरविंद को लेकर थाना बलदेव पहुंचा और उसे पुलिस की सुपुर्द कर दिया। अभी इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी रवि की अब पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।