विश्व कप टूर्नामेंट में सट्टा खिलाने वाले पिता, पुत्र अरेस्ट- रकम की बरामद

दो लाख से अधिक की धनराशि और लाखों का विस्फोटक बरामद किया है।

Update: 2023-10-24 15:18 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट को लेकर सट्टे का खेल करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख से अधिक की धनराशि और लाखों का विस्फोटक बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात मुखबिर की सूना पी कस्बा महाबन के उपरकोट मोहल्ले में अफरोज रिजवी एवं उनके पुत्र को अपने ही घर में सट्टे की ,खाईबाड़ी करते हुए रंगे हांथों पकड़ा गया। इस खेल में शामिल होने जा रहे दो लोग अफरोज के मकान की सीढ़ियों से भागने में सफल रहे। पुलिस ने पिता पुत्र के कब्जे से दो लाख 20 हजार 400 रूपए नगद बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिशेन ने पत्रकारों को बताया कि घर में ही ली गई तलाशी में अवैध रूप से भंडारण किये गए 10 कुंतल दो2 किलो 500 ग्राम पटाखे आदि तथा कच्चा माल भी बरामद किया गया है।बरामद विस्फोटक की कीमत लगभग नौ लाख बताई जा रही है।

उन्होंने सट्टे की खाईबाड़ी में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना से इंकार नही किया । दोनो अभियुक्तों के कब्जे से उक्त माल के अलावा ताश के पत्ते आदि भी बरामद किये गए हैं। दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News