बॉर्डर पर किसानों की पुलिस से झड़प- बैरिकेडिंग किए धराशाई- बोले राकेश.

गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर हंगामा कर दिया और वहां पर लगाई गई बैरीकेडिंग को जमीन पर लिटाते हुए धराशाई कर दी।

Update: 2023-05-28 06:52 GMT

गाजियाबाद। देश की नई संसद पर राजधानी के जंतर मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत करने जा रहे किसानों की गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। बॉर्डर पर रोके जाने से उत्तेजित हुए किसानों ने वहां पर की गई बैरिकेडिंग को जमीन पर लिटाते हुए धराशाई कर दिया। बॉर्डर पर रोके जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार अपनी मनमानी करते हुए तानाशाही पर उतर आई है।

रविवार को गाजीपुर बॉर्डर एक बार फिर से किसानों और पुलिस की झड़प का मैदान बन गया। देश की राजधानी दिल्ली में आज उद्घाटित नई संसद के सामने धरना दे देने जा रहे किसानों को रोके जाने पर वहां हंगामा खड़ा हो गया।Full View

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की अगुवाई में राजधानी दिल्ली जा रहे किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर हंगामा कर दिया और वहां पर लगाई गई बैरीकेडिंग को जमीन पर लिटाते हुए धराशाई कर दी।

इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प भी हुई और एक दूसरे को खरी खोटी सुनाई। उधर दिल्ली पुलिस ने सिंधु एवं टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग करते हुए राजमार्ग को तकरीबन सील कर दिया है। दिल्ली में दो मेट्रो स्टेशन के सभी एंट्री एवं एग्जिट गेट किसानों की महापंचायत के मद्देनजर बंद कर दिए गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर स्थित एक स्कूल को अस्थाई जेल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News