कारागार में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्तिथियो में हुई मौत के बाद बंदी के परिजनों ने कारागार प्रशासन पर मृतक के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते....

Update: 2021-01-30 15:06 GMT

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन उरई जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्तिथियो में हुई मौत के बाद बंदी के परिजनों ने कारागार प्रशासन पर मृतक के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया, दूसरी ओर जेल अधीक्षक ने सीयूजी फोन ही नहीं उठाया।

जेल सूत्रों ने बताया कि अक्षय उर्फ राहुल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अक्षय निवासी कल्याणपुर कानपुर हत्या के मामले में यहां सजा काट रहा था और शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, उसे जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।


बंदी की मौत के बाद आज जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव को देखने के बाद अक्षय की हत्या का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए उसका शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने कारागार प्रशासन पर अक्षय के साथ मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर बवाल किया। दूसरी ओर मामले पर पूरी जानकारी के लिए पत्रकारों के बार- बार फोन करने के बावजूद जेल अधीक्षक ने सरकारी फोन भी नहीं उठाया। बवाल की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर सतेंद्र कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

अक्षय के शरीर में चोटों के गहरे निशान का हवाला देते हुए परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले उनके बेटे की बुरी तरह से पिटाई की गई, जब उसकी जान निकल गई तो जेल प्रशासन ने उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की कहानी बना दी। मृतक के पिता रामसेवक का कहना है कि उसके बेटे की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन है। उनके बेटे की मौत कल दोपहर में हो गई थी, लेकिन उनको सूचना शाम को दी गई। उसके साथ जेल में जमकर मारपीट की गई है। उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। उन्होंने जेल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने परिजनों से बात कर उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया और पोस्टमार्टम के लिए जारी कराया।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Tags:    

Similar News