लड़की के नाम पर फर्जी फेसबुक ID बनाने वाला भेजा जेल

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Update: 2020-10-30 16:25 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के रमाला क्षेत्र में लड़की के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 29 अक्टूबर को किशनपुर गांव निवासी अलीहसन ने तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पुत्री के नाम से फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर दिए जिसके सम्बन्ध में थाना रमाला पर आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं के विरूद्व अपराधों पर रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक की ओर से उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लिया गया और साईबर सैल टीम व थाना रमाला पुलिस को जांच कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। जिस पर साइबर सेल टीम ने जांच के उपरांत अभियुक्त आसिफ ग्राम किशनपुर का नाम प्रकाश में आया।

आज साईबर सैल टीम व रमाला थाना पुलिस ने किशनपुर से अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से अपराध में संलिप्त मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News