पीईटी परीक्षा देने आये फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार- इतने में हुआ था सौदा
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने आये 03 फर्जी परीक्षार्थी एवं 02 असल परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 04 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड एवं 03 प्रवेश पत्र एवं 01 छायाप्रति आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद शामली में देशभक्त इंटर कालेज में चल रही पीईटी की प्रथम पाली परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी संदीप तौमर पुत्र यशपाल सिंह तौमर निवासी मानसरोवर कालोनी थाना बडौत जनपद बागपत के स्थान पर अमित कुमार पुत्र दशरथ प्रसाद यादव निवासी अमरपुर थाना रूपौ जनपद नवादा (बिहार) तथा परीक्षार्थी सोहित कुमार यादव पुत्र उदयराज सिंह यादव निवासी बसेडा खुर्द थाना स्योहरा जनपद बिजनौर के स्थान पर रोहित कुमार पुत्र मुंशी यादव निवासी दौलतपुर थाना जमालपुर जनपद मुंगेर (बिहार) नामक 02 संदिग्ध व्यक्ति तथा द्वितीय पाली में राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी सौरभधीर पुत्र रविन्द्र कुमार के स्थान पर शुभमधीर द्वारा परीक्षा देने के सम्बन्ध में सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा तहरीर दाखिल की गई। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर मुकदमा अपराध संख्या 512/22 धारा 419/420/ 467/468/471/120 बी आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 513/22 धारा 419/420/467/468/471/120बी आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर 02 असल परीक्षार्थी/अभियुक्त तथा 03 फर्जी परीक्षार्थी/अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह गांव अमरपुर थाना रुपो जनपद नवादा बिहार का रहने वाला है और मगध विश्वविद्यालय के के0एल0एस0 कॉलेज नवादा बिहार से बीएससी पास करके रेलवे की तैयारी कर रहा है तथा असल परीक्षार्थी संदीप तौमर के स्थान पर पीईटी की परीक्षा देने आया था जिसके बदले इससे 25 हजार रुपये का सौदा हुआ था, जिसके लालच में यह परीक्षा देने आया था। 2. अभियुक्त रोहित कुमार यादव से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह असल परीक्षार्थी/अभियुक्त सोहित पुत्र उदयराज के स्थान पर च्म्ज् की परीक्षा देने के बदले 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। 25 हजार रूपये के लालच में यह परीक्षा देने आया था। 3. गिरफ्तार अभियुक्त शुभमधीर से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि यह अपने भाई सौरभधीर के स्थान पर परीक्षा देने आया था।