नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़- HS सहित 4 आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली सीमेंट,सीमेंट बनाने के उपकरण, 23500/-रूपये, अवैध शस्त्र व 1पिकअप गाडी बरामद।

Update: 2023-08-27 10:58 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना नई मण्डी एवं एसओजी-2 की संयुक्त टीम द्वारा नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 1 हिस्ट्रीशीटर के अलावा तीन शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली सीमेंट, सीमेंट बनाने के उपकरण, 23500/-रूपये, अवैध शस्त्र व 1 पिकअप गाडी बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


गौरतलब है कि थाना नई मण्डी एवं एसओजी-2 की संयुक्त टीम द्वारा नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर के अलावा 3 शातिर आरोपियों को राणा पब्लिक स्कूल के सामने गोदाम से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में नकली सीमेंट, सीमेंट बनाने के उपकरण, 23500/-रूपये, अवैध शस्त्र व 1 पिकअप गाडी को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम सभी राणा पब्लिक स्कूल के सामने बने गोदाम में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ की पूर्ति करने हेतू नकली सीमेंट बनाते है तथा अलग-अलग कम्पनी के खाली कट्टों में भरकर उन्हे असली सीमेंट के रुप में बेचते है।


गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम राजेश सिघंल पुत्र ओमकार सिघंल निवासी अग्रसैन बिहार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर हाल पता नवाबगंज भगत सिंह रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, मुदस्सिर पुत्र सिकन्दर निवासी सुजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, अमन पुत्र सतेन्द्र निवासी हनुमान चौक भगत सिंह रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर एचएस-54ए) है। वहीं गिरफ्तार किये गये वांछित आरोपी ने अपना नाम कादिर पुत्र मौ0 आलम निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, कांस्टेबल रिंकू, चन्द्रभान, अजय कुमार, एसओजी-2 टीम शामिल रही।Full View

Tags:    

Similar News