फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 40 गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक अदालत में पेश किया जाएगा।
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने यहां एक प्रमुख फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर पांच महिलाओं समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर विदेशी ग्राहकों, विशेषकर आस्ट्रेलियाई लोगों को धोखा देने में संलिप्त थे।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने चौरंगी इलाके (एस्प्लेनेड) में कथित फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और बुधवार रात केंद्र से 40 लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर कथित तौर पर इंटरनेट और सॉफ्ट वायर सेवाओं के माध्यम से विदेशी ग्राहकों, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई लोगों को धोखा देने के काम में शामिल था और यह हवाला तथा बिटकॉइन के माध्यम से प्राप्त धन को परिवर्तित करता था। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक अदालत में पेश किया जाएगा।