मौत का सामान बनाने के कारखाने का भंडाफोड़

पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौत का सामान बरामद किया है

Update: 2021-01-01 15:29 GMT

फतेहपुर। थाना हसैनगंज पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौत का सामान बरामद किया है। मौके से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फतेहपुर की थाना हसैनगंज पुलिस व स्वाॅट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम चुन्नू पाल निवासी अडार मजरे जमरावां थाना हुसैनगंज, रामबरन यादव निवासी मुस्तफापुर, शुभम कुशवाहा निवासी भटपुरवा थाना हुसैनगंज बताये। पुलिस ने मौके से 10 बने तमंचे, 1 अर्द्धनिर्मित तमंचा, असलहा बनाने के उपकरण, 5 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News