सीएम योगी की जनसभा से पहले हुआ विस्फोट-7 लोग घायल

पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Update: 2023-05-09 10:04 GMT

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दक्षिण क्षेत्र में दोपहर के समय होने वाली जनसभा से पहले तकरीबन 15 किलोमीटर दूर स्थित घर के भीतर अचानक से हुए विस्फोट ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए। मकान के भीतर हुआ धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई मकानों के शीशे टूट गए और 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस को साथ लेकर पहुंचे एसीपी मौहम्मद अकमल खां ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

औद्योगिक नगरी कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में दोपहर के समय जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी थी, उससे पहले ही तकरीबन 15 किलोमीटर दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा स्थित मकान में पहली मंजिल पर रहने वाले विष्णु के मकान में जोरदार धमाका हुआ। देर रात तकरीबन 3.00 बजे के आसपास हुए इस धमाके की आवाज को सुनकर गहरी नींद में सो रहे आसपास की आंख खुल गई और नींद से जागकर अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। बाहर निकलकर देखा तो चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी और मकान के एक हिस्से की दीवार भी भरभराकर नीचे गिर गई थी।

नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडे तुरंत फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और धमाके की चपेट में आकर घायल हुए अनीता सागर, विष्णु, सुनील सागर, सोनी पत्नी विष्णु, आदर्श, रामकिशोर एवं ननकी आदि को अस्पताल में भर्ती कराया। पहले माना जा रहा था कि फ्रिज का कंप्रेसर एवं गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से यह धमाका हुआ है, लेकिन मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के अफसरों ने जब जांच पड़ताल की तो फ्रिज ठीक-ठाक हालत में मिला। अब पुलिस को शक है कि घर के भीतर कोई विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था, जिससे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News