मालदा में धमाका- 5 की मौत
प्लास्टिक फैक्ट्री में गुरुवार को विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुजापुर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में गुरुवार को विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।
विस्फोट की यह घटना क्रशर मशीन के पास हुयी। सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जाती है। राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम स्थिति की निगरानी करने के लिए मौके पर हेलीकाप्टर से पहुंचे।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इस बीच, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विस्फोट की इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई। धनखड़ ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य घायल हैं। उन्होंने कहा, "ममता सरकार को समय के साथ अवैध रूप से बम बनाने पर रोक लगानी चाहिए और बंगाल पुलिस को पेशेवर गैर पक्षपातपूर्ण जांच सुनिश्चित करना चाहिए।"