दिन निकलने से पहले ही बदमाश और पुलिस का हुआ आमना - सामना और फिर..

दिन निकलने से पहले ही मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हुआ तो मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2023-09-20 03:50 GMT

मुज़फ्फर नगर। दिन निकलने से पहले ही मुजफ्फरनगर पुलिस और दो बदमाशों के बीच आमना सामना हुआ तो पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक पुलिस के पीतल का मजा चखते हुए घायल भी है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा को सूचना मिली कि दो बदमाश डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर सचिन कुमार शर्मा ने अपने साथ सब इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा, गुरु बच्चन सिंह, वेद प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार, विकास कुमार व अर्जुन कुमार को साथ लेकर दोनों बदमाशों की भंडूर रजवाहे के पास घेरा बंदी कर ली।


दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में राहुल पुंडीर पुत्र किरण पाल सिंह निवासी तिलफ़रा थाना नानौता जनपद सहारनपुर को घायल अवस्था में तथा उसके साथी गोलू उर्फ प्रयास मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी पालनपुर थाना हिंडौन जनपद करौली राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे मय चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर DL 12 SB 6906 बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दोनों बदमाश लूट एवं डकैती के माहिर है तथा इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है। अब पुलिस इनकी कुंडली खंगालने में जुट गई है।

Tags:    

Similar News