थाने के सामने किन्नरों ने काटा बवाल- अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

काफी देर तक चले ही इस हंगामे की वजह से थाने के बाहर सड़क पर जाम के हालात बने रहे।;

Update: 2023-03-20 12:14 GMT

गोरखपुर। साथी किन्नर को गोली मारे जाने के मामले से नाराज किन्नरों ने दूसरे दिन भी लगातार सड़क पर हंगामा काटा। सहजनवा थाने के सामने अर्धनग्न हुए किन्नरों ने तालियां बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। काफी देर तक चले ही इस हंगामे की वजह से थाने के बाहर सड़क पर जाम के हालात बने रहे।

सोमवार को किन्नरों ने लगातार दूसरे दिन भी सड़क पर उतरते हुए हंगामा किया। सहजनवा थाने के सामने काफी अधिक संख्या में इकट्ठा हुए किन्नरों ने गोरखपुर- लखनऊ नेशनल हाईवे पर अर्धनग्न होते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक सड़क पर किन्नरों के हंगामे की वजह से जाम के हालात बने रहे।

प्रदर्शन कर रहे किन्नर अपने साथी तानिया को गोली मारे जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं और बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक किन्नर को गोली मारने के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Tags:    

Similar News