डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर दिनदहाड़े हत्या-काटी गर्दन और हाथ
तलवार हाथ में लेकर पहुंचे एक युवक ने दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी;
सीतापुर। तलवार हाथ में लेकर पहुंचे एक युवक ने दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। हत्या आरोपी ने पहले तलवार से वारकर चिकित्सक की गर्दन काटी और ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए डॉक्टर का हाथ अलग कर। जिससे चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को बचाने के लिए आए डॉक्टर के पिता के ऊपर भी हमला किया गया है। पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को हरगांव थाना क्षेत्र के कस्बा मुद्रासन में मां कमला चिकित्सालय के चिकित्सक मुनेंद्र वर्मा पुत्र गजोधर वर्मा रोजाना की तरह उपचार के लिए आए मरीजों को देख रहे थे। इसी दौरान स्थानीय निवासी अच्छेलाल दिनदहाड़े एक तलवार लेकर चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंच गया और जब तक डॉक्टर कुछ समझ पाते, तब तक उसने उनके ऊपर हमला बोल दिया। तलवार के हमले से जान बचाने के उद्देश्य से डॉक्टर क्लीनिक के बाहर भागे तो उस पर तलवार से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर हत्यारोपी ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। डॉक्टर बेटे को बचाने के लिए पिता गजोधर भी पर भी आरोपी द्वारा तलवार से हमला किया गया। जिससे वह भी घायल हो गए। हत्यारोपी के हमले में डॉक्टर का एक हाथ कटकर अलग हो गया है। पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर हुई हत्या की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे एक जमीन को लेकर हुए लेनदेन का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने चिकित्सक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।