चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़- 25 हजारी को लगी गोली
फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है।
आजमगढ़। चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े इनामी पर हत्या, लूट एवं डकैती के तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
रविवार को आजमगढ़ पुलिस शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लालगंज की तरफ से आती हुई एक बाइक पुलिस को दिखाई दी। पुलिस ने जैसे ही बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, वैसे ही आरोपी बाइक मोड कर पीछे की तरफ भाग लिया।
इसी दौरान फ्लैश हुई सूचना के बरदह एवं देवगांव थाने की पुलिस घेराबंदी करते हुए बाइक पर भाग रहे बदमाश के सामने आ गई। चारों तरफ से घेराबंदी होने पर बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान दीपक यादव पुत्र नरेश यादव मेहनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की बाइक देसी पिस्टल और 2500 रुपए की नकदी बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट एवं डकैती के तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।