ओला कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़- एक बदमाश लंगड़ा

हथियार दिखाकर चालक से ओला कर लूटकर भाग रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

Update: 2023-08-29 07:44 GMT

बागपत। हथियार दिखाकर चालक से ओला कर लूटकर भाग रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथी को लंगड़ा हुआ देखकर दूसरे बदमाश का धैर्य जवाब दे गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह ने बताया है कि इलाके की बिनौली थाना पुलिस को अलीगढ़ के रहने वाले विनीत ने शिकायत की थी कि तमंचा दिखाकर दो बदमाश उससे उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लूटकर फरार हो गए हैं।


पीड़ित की सूचना पर थाना बिनौली पुलिस, सर्विलांस सेल एवं एसओजी की टीम संयुक्त रूप से सक्रिय हुई और ओला कार लूटकर भागकर दोनों बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी। थाना क्षेत्र की सिरसली रोड पर कार लूटकर भागे बदमाशों की लोकेशन मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली। सामने से आ रहे बदमाशों को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस टीम के ऊपर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी की पहचान रॉबिन उर्फ सीटू के रूप में की है।Full View

साथी बदमाश के पैर में गोली लगते ही दूसरे बदमाश का जल्द ही धैर्य जवाब दे गया और उसने गोली चलानी बंद कर पुलिस के हाथों में पहुंचना ही मुनासिब समझा। पकड़े गए बदमाश की पहचान मनोज उर्फ मोनू के तौर पर हुई है। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर, एक मोबाइल फोन, दो तमंचे तथा दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों ही बदमाश थाना बिनौली क्षेत्र के गांव जिवाना के रहने वाले हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Tags:    

Similar News