मुठभेड़: 2 थानो की पुलिस सहित SOG टीम ने 2 बदमाशो का किया हाफ एनकाउंटर

घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-12-26 07:42 GMT
मुठभेड़: 2 थानो की पुलिस सहित SOG टीम ने 2 बदमाशो का किया हाफ एनकाउंटर
  • whatsapp icon

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली थानाध्यक्ष समयपाल अत्री, थाना आदर्शमंडी प्रभारी निरीक्षक सचिन शर्मा और एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसोदिया ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की घटना में संलिप्त 25,000/- रुपये का इनामी अभियुक्त/गौ-तस्कर व 1 अन्य गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड के दौरान आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में घायल/गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा व कारतूस, 01 मोटरसाईकिल बरामद की। पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 25,000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

गौरतलब है कि दिनांक 27.07.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झाल के जंगल में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतमं के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली/आदर्श मण्डी पुलिस व एसओजी टीम शामली की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झाल के जंगल में हुई गौकशी की घटना में संलिप्त 25,000/- रुपये का इनामी अभियुक्त/गौ-तस्कर व 01 अन्य गौ-तस्कर को मेरठ रोड सिम्भालका फ्लाईओवर से बलवा की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में घायल/गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस मुठभेड में घायल दोनों अभियुक्त सनव्वर पुत्र छुन्नू निवासी मौहल्ला श्यामनगर थाना लिसाढीगेट जनपद मेरठ और महबूब पुत्र युनूस निवासी मौहल्ला सद्दीकनगर भूमिया पुल थाना लिसाढीगेट जनपद मेरठ को उपचार हेतु जिला अस्पताल शामली भेजा गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध 02 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 मोटरसाईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर बरामद हुई है।

ज्ञात हो कि घटना में संलिप्त 07 गौ-तस्करों नसीम, इरशाद, साहिल व सौरभ, शमीम, जुनैद, आसिफ को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। घायल अभियुक्तगण को बाद उपचार सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शामली थानाध्यक्ष समयपाल अत्री, थाना आदर्शमंडी प्रभारी निरीक्षक सचिन शर्मा और एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसोदिया, थाना आदर्श मंडी के उपनिरीक्षक मुनेन्द्र, हेड कांस्टेबल विनीत, विकास,थाना कोतवाली शामलीके हेड कांस्टेबल प्रेम, सोहित, अंकित मावी, नितिन, एसओजी टीम के कांस्टेबल रोहित कुमार, अनुज कुमार, दीपक निर्वाण शामिल रहे।Full View

Tags:    

Similar News