एनकाउंटर- सर्राफ को लूटने जा रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने किया अरेस्ट

सर्राफ के यहां लूटपाट के लिए तैयार होकर जा रहे पांच बदमाशों को समय रहते मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-12-30 14:10 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके कब्जे से आई 20 कार व अपाचे बाईक के अलावा भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस बरामद किये हैं। मुठभेड़ के दौरान मौके का लाभ उठाकर 3 बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पकड़े गये तमाम बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसएसपी अजय कुमार ने गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिये 25 हजार रूपये के नकद पुरूस्कार की घोषणा की है।

एसएसपी अजय कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ बदमाश चार पहिया व दो पहिया वाहनों से भारी मात्रा में अवैध असलाहों के साथ नैनसुख जाने वाले रास्ते पर मैनपुरी के सुप्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी गुप्ता ज्वैलर्स के मालिक उमेश गुप्ता के यहां डकैती की योजना बना रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पाकर तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं एसओजी प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम को लेकर मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचकर खड़ें बदमाशों की नाकाबंदी की तो वहां मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानसे मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 5 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, इसी दौरान 3 बदमाश मौके का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 अदद फैक्ट्री मेड डीबीबीएल 12 बोर, 1 अदद फैक्ट्री मेड रायफल 315 बोर, 1 अदद अवैध तमंचा 9 एम.एम, 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 26 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 4 खोखा कारतूस 12 बोर, 10 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 10 जिंदा कारतूस 9 एम.एम, 1 अदद आई 20 सफेद रंग की कार व 1 अदद अपाचे सफेद रंग की बाईक बरामद की है। 


पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मनीष हापुड़िया पुत्र शंकर सिंह हापुड़िया निवासी हापुड़िया चौक मौहल्ला खेड़ा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, प्रवीन कुमार वर्मा पुत्र मिथलेश कुमार निवासी मौहल्ला काजी टोला थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, कुलदीप यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी कुर्री कूपा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद, दिलीप परिहार पुत्र अशोक सिंह निवासी शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, कल्ला उर्फ कल्लू पुत्र महेश निवासी आदर्श नगर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद बताया है। पकड़े गये बदमाशों ने फरार बदमाशों का नाम अशोक पुत्र नेत्रपाल निवासी बमरौली अहीर थाना महापुर जनपद आगरा, मोनू उर्फ आशीष पुत्र शंकर हापुड़िया निवासी हापुड़िया चौक मौहल्ला खेड़ा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद, विनीत ठाकुर पता अज्ञात बताया है।

पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग अशोक दीक्षित गैंग से जुड़े हुए हैं। हम लोगों को जनपद मैनपुरी सर्राफा के सुप्रसिद्ध गुप्ता ज्वैलर्स के यहां डकैती डालनी थी, जिसकी रैकी प्रवीन वर्मा व दिलीप परिहार के द्वारा पूर्व में ही करा ली गई थी। आज हम लोग इस घटना को अंजाम देने के लिये इकट्ठे हुए थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। बदमाश मनीष ने बताया कि मुझे अपराध जगत में मामा के नाम से भी जाना जाता है तथा मै जमीनों की खरीद-फरोक्त करता हूं। जमीन आसानी से ना मिले तो अवैध असलाहों के बल पर जमीन पर कब्जा मेरे व मेरे गैंग के द्वारा कर लिया जाता है तथा मेरा गैंग काफी समय से कई बड़े बदमाशों का संरक्षण देता आ रहा है।


वर्ष 2016 में मारा गया बदमाश शेरा उसके बेटे की तरह था, जिसने गणेश प्रधान की हत्या की थी। भाजपा नेता लक्ष्मीनाराययण के भाई सुमन यादव की हत्या अशोक दीक्षित गैंग के द्वारा की गई थी, जिसमें उसका रिश्तेदार रामगोपाल यादव पुत्र रामभरोसी निवासी पीपल मंडी थाना छत्ता जनपद आगरा भी शामिल था। जो 10 वर्ष की सजा काटकर अभी 2 वर्ष पूर्व जेल से रिहा हो गया है। गैंगस्टर यतिन चौधरी निवासी मौहल्ला कोटला थाना दक्षिण भांजा है, जो जरूरत पड़ने पर सहयोग करता है। पकडे़ गये अवैध असलहे प्रवीन वर्मा निवासी शिकोहाबाद व विनीत ठाकुर निवासी के माध्यम से हत्या, लूट व डकैती के प्रयोजन के लिये इकठ्ठा किये गये थे।

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक अन्जींश कुमार, खालिद, नितिन त्यागी, थाना शिकोहाबाद से कांस्टेबल हरवेन्द्र, जय प्रकाश, एसओजी टीम से कांस्टेबल राहुल यादव, रविन्द्र कुमार, भगत सिंह, रघुराज सिंह, नदीम खान के अलावा सर्विलांस टीम से कांस्टेबल आशीष शुक्ला, अमित उपाध्याय, मुकेश कुमार मौजूद रहे।


एसएसपी अजय कुमार ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये की नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की और टीम के उत्साहवर्धन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

Tags:    

Similar News