सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़

उसी दिन किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये और दो अन्य घायल हो गये।

Update: 2024-09-15 12:09 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर मेंढर के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बल जब पठानतिर के पास कटेरा गांव के कलाबन पहुंचे तो आतंकवादियों (माना जा रहा है कि तीन) ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

पुलिस ने कहा, “क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है और गोलीबारी जारी है।”

इससे पहले 13 सितंबर को पुंछ के सुरनकोट इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों के भागने के बाद मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और गोला-बारूद, खाद्य पदार्थ और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

उसी दिन किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये और दो अन्य घायल हो गये।Full View

Tags:    

Similar News