दो थानों की पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़- एक घायल समेत चार गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा जमालपुर नहर पुल पर पहुंचकर सघनता के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू की जाने लगी।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद थाना फुगाना एवं रामराज पुलिस ने बदमाशों का मुकाबला करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक बदमाश पुलिस का मुकाबला करने के दौरान घायल हुआ है। जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से हाईवे के निर्माणाधीन पुल के लिए मौके पर रखे गए लोहे के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण से लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के पर्यवेक्षण एवं रामराज थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में जिले की थाना रामराज एवं फुगाना पुलिस की टीम ने जमालपुर नहर पुल के पास चैकिंग के दौरान बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए एक बदमाश समेत चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जनपद पुलिस की बदमाशों के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना रामराज एवं थाना उगना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गंग नहर पटरी के टिकौला पुल पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिकौला के पास निर्माणाधीन हाईवे के ब्रिज का जो सामान चोरी हुआ था, उस समान को बदमाश आज बेचने के लिए सफेद रंग की पिकअप में सवार होकर देवल की तरफ से मेरठ जा रहे हैं।
सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा जमालपुर नहर पुल पर पहुंचकर सघनता के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू की जाने लगी। थोड़ी देर बाद ही देवल की तरफ से आती हुई दिखाई दी गाड़ी को टार्च की रोशनी डालकर चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस की टीम को देखकर अचानक से रुकी गाड़ी से उतरे बदमाश कच्चे रास्ते की तरफ भागते हुए झाड़ियों में घुस गए।
चेकिंग कर रही पुलिस ने पीछा करते हुए जब उन्हें रुकने के लिए कहा तो पुलिस के नजदीक पहुंचते ही झाड़ी में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए बदमाशों को चेतावनी दी, परंतु उन्होंने गोलियां चलानी बंद नहीं की।
लगातार पुलिस टीम पर की जा रही फायरिंग का मुकाबला करते हुए पुलिस ने जब गोली चलाई तो उससे एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान तीन बदमाश अपनी जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने घायल हुए बदमाश चौना उर्फ सलीम पुत्र शरीफ निवासी गांव निराना थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर के अलावा नाजिम पुत्र इस्लाम निवासी गांव सिखेड़ा थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर, राशिद पुत्र एहसान निवासी गांव सिखेड़ा थाना सिखेड़ा तथा साहिल उर्फ बोरिया पुत्र योन निवासी व थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 19 सेटरिंग प्लेट, 50 येजैक, 50 बेसजैक, 120 कपलोक छोटे बड़े, 50 कुंटल सरिया, 4720 रुपए और घटना में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी, चार तमंचे, चार जिंदा एवं दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दो घटनाओं का अनावरण करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी रामराज, उप निरीक्षक सतपाल सिंह थाना रामराज, उप निरीक्षक आदित्य भाटी थाना रामराज, उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता थाना रामराज, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार गौड थाना फुगाना, हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह थाना रामराज, हेड कांस्टेबल खेमराज सिंह थाना रामराज, कांस्टेबल संदीप कुमार थाना रामराज, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार थाना रामराज, हेड कांस्टेबल रिंकू थाना रामराज, कांस्टेबल गौरव कुमार थाना रामराज, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार थाना फुगाना तथा कांस्टेबल सुधीर कुमार थाना फुगाना की पीठ थपथपाई है।