एनकाउंटर- दुजाना गांव के 2 दुर्दान्त अपराधी मुठभेड़ के बाद पहुंचे यमलोक

दो कुख्यात इनामी बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद ढेर किया बिल्लू दुजाना 1 लाख व राकेश 50 हजार का इनामी था;

facebook
Update: 2022-05-28 04:06 GMT
एनकाउंटर- दुजाना गांव के 2 दुर्दान्त अपराधी मुठभेड़ के बाद पहुंचे यमलोक
  • whatsapp icon

मेरठ। आज तड़के गाजियाबाद पुलिस ने दुजाना गांव के दो दुर्दांत अपराधियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया। एक बदमाश पर जहां एक लाख का इनाम था तो वहीं दूसरा 50 हजार का इनामी था। पुलिस को दोहरे हत्याकांड में इन दोनों की तलाश थी। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल और आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में और एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी के नेतृत्व में जनपद पुलिस के इस एनकाउंटर से बदमाशों में हड़कंप मच गया है।


गौरतलब है कि आज तड़के गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को सूचना मिली कि दो दुर्दांत अपराधी इंदिरापुरम इलाके में किसी घटना को अंजाम देने में की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसएसपी ने स्वाट टीम के साथ-साथ गाजियाबाद पुलिस को अलर्ट मोड़ पर ला दिया। आज तड़के जब पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पुलिस का बेरियर तोड़कर भाग निकले।

पुलिस ने उनका पीछा किया तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई , जिसमें इंदिरापुरम थाना इलाके में एक लाख का इनामी बिल्लू दुजाना गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला। गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ से भागे अपराधी को भी मधुबन बापूधाम इलाके में घेर लिया। जहां आमने-सामने की मुठभेड़ में 50000 रुपये का इनामी राकेश दुजाना भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


मारे गए बिल्लू दुजाना एवं राकेश दुजाना पर कवि नगर थाना इलाके के वेब सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड का इल्जाम था। दरअसल नोएडा जनपद के बादलपुर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुजाना के रहने वाले बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना ने 20 अप्रैल को बादलपुर थाना इलाके के ही, गाजियाबाद में रहने वाले हरेंद्र और जितेंद्र की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी थी।

गाजियाबाद पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार बिल्लू दुजाना पर एक लाख तो राकेश दुजाना पर 50000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों पर विभिन्न थानों में गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद पुलिस के इस गुड वर्क पर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल की पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News