शादी में आए दूल्हे के दोस्त की शर्मनाक हरकत-ऐसा काम कर हुआ फरार
दोस्त ने दुल्हन के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिससे दूल्हा पक्ष भरे समाज के बीच शर्मशार होने को मजबूर हुआ।
आगरा। बारात में दूल्हे के साथ आए दोस्त ने दुल्हन के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिससे दूल्हा पक्ष भरे समाज के बीच शर्मशार होने को मजबूर हुआ। बाद में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से खोजबीन करते हुए पुलिस ने तकरीबन 180 किलोमीटर तक पीछा कर दोस्त को यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा में पकड़ लिया।
ताज नगरी आगरा के कालिंदी विहार निवासी रामजीलाल की बेटी को ब्याहने के लिए एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के बालाजी नगर निवासी विशाल शर्मा बारात लेकर पहुंचा था। दुल्हन पक्ष की ओर से शादी समारोह का इंतजाम त्रिदेव फार्म हाउस में किया गया था।
फेरों से पहले जब लड़की पक्ष की ओर से बारात लेकर आए दूल्हा पक्ष से दुल्हन को चढ़ाने के लिए आभूषण मांगे गए तो दुल्हन को आभूषण चढ़ाने के लिए दूल्हे के पिता बैग लेने कमरें में गए तो वह बुरी तरह से हैरान रह गए। क्योंकि उस बक्से की कुंडी टूटी हुई थी, जिसमें जेवरात रखें गये थे और जेवरतो से भरा बैग भी उसमें से गायब था जिसकी कीमत तकरीबन 800000 रूपये होना बताई जा रही है।
जेवरात गायब होते ही दूल्हा पक्ष के लोगों के होश उड़ गए और सभी लोग दुल्हन के आभूषण के चोरी हुए बैग की तलाश में जुट गए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गये। जिनमें एक युवक जेवरात भरा बैग ले जाते हुए दिखाई दिया। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि जेवरात लेकर गया युवक दूल्हे का दोस्त अभिषेक उर्फ इलू है जो एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला है। पुलिस ने तत्काल मोबाइल नंबर के सहारे जब अभिषेक की लोकेशन देखी तो वह खंदौली की तरफ प्रदर्शित हुई। तुरंत दरोगा पवन कुमार एवं तीन पुलिसकर्मियों की टीम ने उसका पीछा शुरू किया। उस समय तक आरोपी यमुना एक्सप्रेस वे से होकर नोएडा तक पहुंच गया था। लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे नोएडा से दबोच लिया है।