थाना प्रभारी का चार्ज ले डूबा एल्विस यादव प्रकरण - SHO लाइन हाजिर

पुलिस ने इसकी जानकारी नोएडा के सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को दे दी थी।

Update: 2023-11-05 16:08 GMT

गौतमबुद्ध नगर। यूट्यूबर एल्विस यादव का मामला नोएडा के सेक्टर 49 के थाना प्रभारी के चार्ज पर भारी पड़ा है। कमिश्नर ने थाना प्रभारी को लापरवाह मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

गौरतलब है कि चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एलविश यादव का नाम रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में सामने आया था। इस मामले को लेकर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। कल भी राजस्थान की कोटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एलविश यादव की गाड़ी को रोककर उन्हें हिरासत में लिया था तथा राजस्थान पुलिस ने इसकी जानकारी नोएडा के सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को दे दी थी।

बताया जाता है कि राजस्थान पुलिस को संदीप चौधरी ने एल्विश यादव को उनके मुकदमे में अभी मुलजिम नहीं होने से मना कर दिया था, जिस पर राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विस यादव को छोड़ दिया था। एल्विस यादव के छूटने के बाद यह मामला जब मीडिया की सुर्खियों में बना। तब आज गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को अपराध के बढ़ते मामलों में अंकुश नहीं लगा पाने और विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।

Tags:    

Similar News