मतगणना के दौरान चुनाव आयोग ने डीजीपी को किया सस्पेंड

डीजीपी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करना भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने डीजीपी को सस्पेंड कर दिया है।

Update: 2023-12-03 13:21 GMT

नई दिल्ली। मतगणना के बीच तेलंगाना के डीजीपी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करना भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने डीजीपी को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि आज तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव की मतगणना जब चल रही थी तब कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा था। कांग्रेस को बहुमत मिलते देख तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार मतगणना के दौरान ही राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने पहुंच गए।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। इसी बीच डीजीपी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने तेलंगाना के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी भेज कर डीजीपी अंजनी कुमार को सस्पेंड करने की सिफारिश की। चुनाव आयोग के आदेश के बाद तेलंगाना के मुख्य सचिव ने डीजीपी अंजनी कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News