पेट्रोलपंप कर्मियों से लूटे आठ लाख- 2 गिरफ्तार
पेट्रोल पंप कर्मियों से आठ लाख रुपये लूट लिये लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से एक घण्टे में दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शातिर लुटेरों ने महराजगंज इलाके के पेट्रोल पंप कर्मियों से आठ लाख रुपये लूट लिये लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से एक घण्टे में दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सोमवार को बताया कि महराजगंज के कुबना पुल इलाके में मां वैष्णो फ्यूल्स पेट्रोल पंप के सेल्स कर्मी बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे कि दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने असलहों के बल पर तकरीबन आठ लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। करीब एक घण्टे में पुलिस ने कॉम्बिंग करके दोनों लुटेरों को लूट के माल समेत गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होने बताया रायबरेली के रहने वाले शकील और अखिलेश यादव ने सुबह करीब 11 बजे महराजगंज के कुबना पुल के पास से पेट्रोल पंप कर्मियों से बैंक में रुपया जमा कराते जाते समय आठ लाख रुपए लूट लिए और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस दल ने कॉम्बिंग करते हुए लुटेरों पर अपनी घेराबंदी सघन कर दी, इतेफाक से फरार हो चुके आरोपियों की मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से लगभग दो तीन किलोमीटर दूर जा कर रास्ते मे दगा दे गयी और वह पैदल भागने लगे। पुलिस की घेराबंदी और आसपास लोगो के सहयोग से दोनों आरोपी पकड़े गए। पुलिस को आरोपियों के पास से लूट का माल व मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए है। आईजी रेंज और पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हज़ार की धनराशि महराजगंज पुलिस दल को पुरुस्कार स्वरूप दी है।
वार्ता