SSP की सख्ती का असर- पुलिस ने खोज निकाले गुम हुए मोबाइल
पुलिस लगातार एक से बढ़कर एक उपलब्धि हासिल कर जनपद वासियों को अपने स्तर से राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई मेंपुलिस लगातार एक से बढ़कर एक उपलब्धि हासिल कर जनपद वासियों को अपने स्तर से राहत पहुंचाने का काम कर रही है। एसएसपी की अगुवाई में स्वॉट और सर्विलांस टीम ने 2 दर्जन से भी अधिक गुम हुए मोबाइल खोजकर जब उनके मालिकों के सुपुर्द किये तो वह पुलिस का धन्यवाद अदा किये बगैर नही रह सके।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से गुम हुए मोबाइलों के संबंध में स्वॉट और सर्विलांस टीम को दिए गए निर्देशों के बाद पुलिस की महत्वपूर्ण इन दोनों टीमों ने 25 मोबाइल फोन ऐसे खोज निकाले हैं जो लोगों से गुम हो गए थे।
शनिवार को एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में फोन के स्वामियों को बुलाकर पुलिस द्वारा खोजकर लाऐ गये मोबाइल फोन उनके सुपुर्द कर दिए। विभिन्न कंपनियों के 25 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जिनकी कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए बताई जा रही है, जब वह उनके स्वामियों को मिले तो उनके चेहरे पर खुशियां लौट आई। मोबाइल फोन पाकर खुश हुए लोगों ने पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
एसपी सिटी ने मोबाइल फोन खोजकर निकालते हुए उनके स्वामियों तक पहुंचाने के काम में महत्वपूर्ण मददगार सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह और स्वॉट प्रभारी संजीव कुमार की पीठ थपथपाई है।