पब्लिक की नाराजगी का असर- नग्न घुमाने के मामले में एक और अरेस्ट

मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी इलाके में परेड कराने के मामले में पुलिस ने अब सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया।;

Update: 2023-07-25 05:08 GMT

नई दिल्ली। 2 महिलाओं को नग्न करने के बाद उनकी इलाके में परेड कराने के मामले की वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में व्याप्त हुए गुस्से के उपरांत सक्रिय हुई पुलिस ने अब एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 6 लोगों को पुलिस द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी इलाके में परेड कराने के मामले में पुलिस ने अब सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। सातवें आरोपी की गिरफ्तारी थाउबल से की गई है।19 जुलाई को मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा 20 जुलाई को पहली गिरफ्तारी की गई थी।


वायरल वीडियो को लेकर देश भर में भारी उबाल आ गया था जिसके चलते ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करने में लगी पुलिस ने एक-एक करके अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए 7 आरोपियों में एक नाबालिग भी होना बताया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी तक कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। उधर सोमवार की देर रात मणिपुर सरकार ने असम राइफल्स से भारत में मयांमार नागरिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।Full View

Tags:    

Similar News