नई सरकार का असर-मुठभेड़ में UP STF ने किया 2 लाख का इनामी कुख्यात ढेर
पुलिस की गोली से ढेर हुए कुख्यात के पास से फैक्ट्री निर्मित कार्बाइन एवं कारतूस बरामद हुए हैं
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने लूट, हत्या एवं रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देने में कुख्यात हो चुके 2 लाख रूपये के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। पुलिस की गोली से ढेर हुए कुख्यात के पास से फैक्ट्री निर्मित कार्बाइन एवं कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के हाथों मुठभेड़ में ढेर कुख्यात के खिलाफ वर्ष 2007 से लेकर अभी तक वाराणसी एवं पूर्वांचल के अलग-अलग जनपदों में तकरीबन 32 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
सोमवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान लूट, हत्या एवं रंगदारी मांगने के लिए कुख्यात हो चुके 200000 रूपये के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को अपने हथियारों का पीतल चखाते हुए मार गिराया है। पुलिस के हाथों ढेर हुए बदमाश मनीष सिंह सोनू के पास में फैक्ट्री निर्मित कार्बाइन एवं 20 कारतूस बरामद हुए हैं। पूर्वांचल के 200000 रूपये के इनामी बदमाश के पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो जाने से वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के कई जनपदों के लोगों ने राहत की भारी सांस महसूस की है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के अगस्त महीने में चौकाघाट इलाके में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा अभिषेक के एक दोस्त की भी हत्या करने का प्रयास किया गया था। मौके के ईर्द गिर्द मिले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से शूटर मनीष सिंह सोनू मौजूदगी की इस घटना में संलिप्तता साबित हुई थी। जिसके चलते पुलिस द्वारा कुख्यात के ऊपर इनाम की राशि एक लाख के स्थान पर बढ़ाकर 200000 रूपये कर दी गई थी।
इसके अलावा कई अन्य सनसनीखेज घटनाओं को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट एवं ग्रामीण पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ इनामी बदमाश की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले पूर्वांचल के अपराधियों में अब दहशत का माहौल कायम हो गया है।