जेल की काल कोठरी में बंद माफिया के ठिकानों पर पड़ा ईडी का छापा

की जा रही छापामार कार्यवाही से गलत तरीकों से अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Update: 2022-08-18 06:27 GMT

गाजीपुर। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जेल में बंद चल रहे उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता एवं कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए उसके देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजीपुर के ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही से गलत तरीकों से अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमें माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बसपा सांसद भाई अफजाल अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित आवास पर सवेरे से छापामार कार्यवाही करने में लगी हुई है।

बृहस्पतिवार को जेल की काल कोठरी में बंद चल रहे कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी से दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। अर्द्ध सैनिक बलों की मौजूदगी के बीच गाजीपुर में मुख्तार के करीबी कारोबारियों के यहां भी की छापामार कार्यवाही का काम चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मुख्तार के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम मौजूद रहकर छापामार कार्रवाई में लगी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गाजीपुर के मिश्र बाजार, रोजा एवं मुहम्मदाबाद के अलावा टाउन हाल के सराय गली में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम मिश्र बाजार में विक्रम अग्रहरि ज्वेलर्स, टाउन हॉल की सराय गली के ट्रेवल्स के संचालक मुस्ताक खान और रोजा में प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां तलाशी लेने में लगी हुई है।

सभी ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम का छापा मार कार्यवाही अभियान जारी है।

Tags:    

Similar News