शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने मंत्री को किया गिरफ्तार

चल रही ईडी की जांच में दोषी पाए गए कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार ,

Update: 2022-07-23 06:23 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश पर चल रही ईडी की जांच में दोषी पाए गए कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, वही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पिछली सरकार में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर का मामला सामने आया था। उस समय पश्चिम बंगाल में शिक्षा मंत्री के तौर पर पार्थ चटर्जी काम कर रहे थे। इस घोटाले को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट में भी मामला पहुंचा था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए कोलकाता हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि ईडी की टीम ने बीते दिन पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री तथा वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी एवं बांग्ला फिल्मों की हीरोइन अर्पिता मुखर्जी के घर छापामारी करते हुए 20 करोड़ की नकदी बरामद की थी। इसके बाद से ही ईडी ने 13 अन्य ठिकानों पर भी छापामारी की थी। 20 करोड़ की नकदी मिलने के बाद ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद आज ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले 20 करोड़ की धनराशि में एक सरकारी लिफाफा रुपयों से भरा हुआ भी मिला है। ममता बनर्जी के मंत्री की गिरफ्तारी के बाद अब राजनीतिक हलकों में क्या गतिविधियां होंगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Tags:    

Similar News