ADG के छापे में दीवार कूदकर फरार हुआ थानेदार- पूरा थाना किया सील

एडीजी की कार्यवाही से थाने में हड़कंप के बीच थानेदार गिरफ्तारी से बचने को दीवार कूदकर मौके से भाग निकला।

Update: 2024-07-25 10:04 GMT

बलिया। पुलिस की साठगांठ से पूर्वांचल में बिना किसी रोक-टोक के हो रही गोवंश की तस्करी की शिकायत पर छापा मार कार्यवाही करते हुए एडीजी ने डीआईजी को साथ लेकर थाने को सील कर दिया है। एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को इस दौरान हिरासत में लिया गया है। एडीजी की कार्यवाही से थाने में हड़कंप के बीच थानेदार गिरफ्तारी से बचने को दीवार कूदकर मौके से भाग निकला।

बृहस्पतिवार को वाराणसी जोन के ए डी जी पीयूष मौर्डिया डीआईजी वैभव कृष्ण को साथ लेकर नरही थाने में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे थे। सादे कपड़ों में पहुंचे पुलिस के दोनों आला अधिकारियों ने गहराई से छानबीन करने के बाद तीन पुलिस कर्मियों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार कर दिया।

इसी दौरान जब कोतवाल की गिरफ्तारी होने की बारी आई तो इंस्पेक्टर पन्ने लाल कोतवाली की चाहरदीवारी को कूद कर मौके से भाग निकला। थानेदार के फरार होने की जानकारी मिलते ही एडीजी ने थानेदार के कमरे को सील कर दिया है। एडीजी द्वारा यह छापामार कार्यवाही पुलिस की मिली भगत से पूर्वांचल में गोवंश की तस्करी होने की शिकायतों को लेकर की गई है।

छापामार कार्यवाही में भारी गोलमाल मिलने के बाद तीन पुलिस कर्मियों समेत कुल 20 लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद थाने के लोग निगरानी में ले लिए गए हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों को थाने के भीतर ही कैंप करने को कहा गया है। थाने की बदौलत हो रहे भ्रष्टाचार का मामला उस समय उजागर हुआ जब पुलिस के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही दलालों के साथ बंटवारा कर रहे पुलिस कर्मियों को एडीजी एवं डीआईजी ने दबोच लिया।

Tags:    

Similar News