हनुमान मंदिर में आरती के दौरान पुलिस ने भांजी लाठिया- दर्जनों चोटिल
आरती के दौरान श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई
नई दिल्ली। हनुमान मंदिर में हो रही आरती के दौरान श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई और दर्जनभर से भी ज्यादा लोग चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर से बाहर तक आ गई थी। जिससे पुलिस की गाड़ी जाम में फस गई और पुलिस में लोगों को हटाने के लिए उनके ऊपर लाठियां भांज दी।
बिहार के नालंदा नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले के हनुमान मंदिर में मंगलवार को हुई पुलिस के लाठीचार्ज की घटना में दर्जनभर से अधिक लोगों को चोटों का सामना करना पड़ा है।
मंगलवार की देर शाम हनुमान मंदिर में आरती का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और श्रद्धालु मंदिर के बाहर तक खड़े हो गए। इसी दौरान मंदिर के बाहर से होकर गुजर रही पुलिस की गाड़ी को जब वहां पर खड़े श्रद्धालुओं की वजह से रास्ता नहीं मिल सका तो पुलिस ने गाड़ी निकालने को श्रद्धालुओं को वहां से जुबानी कहकर हटाने की बजाय लाठियों का सहारा लिया और आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। हालात ऐसे हुए कि पुलिस मंदिर परिसर के भीतर घुस गई और वहां पर आरती कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मामला उजागर पर अब पुलिस के आला अफसर दोषियों पर कार्यवाही की बात कहते हुए मामले से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।