अवैध संबंधों के चलते हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर की थी हत्या

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक सुनील के कपड़े तीन मोबाइल फोन, अंगोछा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Update: 2023-03-17 05:38 GMT

हापुड। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने सुनील हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस का दावा है की सुनील की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक सुनील के कपड़े तीन मोबाइल फोन, अंगोछा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

गौरतलब है कि थाना कपूरपुर क्षेत्र में सुनील की बहन ने 26 फरवरी को अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 21 फरवरी को नहर में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान सुनील के रूप में की गई थी। इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुनील हत्याकांड का खुलासा कर एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, जिसका नाम संजय है। संजय पर थाना कपूरपुर क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी कृष्णा से उसके अवैध संबंध थे। इसी दौरान पकड़े गए आरोपी कपूरपुर थाने का हिस्ट्रीशिटर संजय से भी कृष्णा के अवैध संबंध हो गए थे, जिसका विरोध सुशील करने लगा। इस पर संजय व कृष्णा ने तीसरे साथी शेर सिंह के साथ मिलकर सुशील कुमार की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार आरोपियों ने सुशील की अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर शव को इकलेडी नहर में फेंक दिया था। पहचान छिपाने के उद्देश्य से सुशील के कपड़े उताकर जंगल में फेंक दिये थे। उन्होंने बताया कि सुशील हत्याकांड में ग्राम समाना निवासी हिस्ट्रीशीटर संजय ग्राम भोवापुर थाना पिलखुवा निवासी शेर सिहं व बसंत विहार पीतल नगरी थाना कटघरजनपद मुरादाबाद निवासी कृष्णा हैं। हिस्ट्रीशिटर संजय पर पांच, शेर सिंह पर विभिन्न थानों में तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अब सलाखों के पीछे भेज दिया है

Tags:    

Similar News