प्रेमिका से मौजमस्ती के चक्कर में शरीर पर झेली ग्रामीणों की मार फिर...

पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।;

Update: 2023-03-10 07:40 GMT

उन्नाव। विवाहित महिला के प्यार में फंसा युवक जब प्रेमिका के बुलावे पर गांव में उससे मिलने के लिए पहुंचा तो हत्थे चढ़े प्रेमी की गांव वालों ने दबोचकर जमकर ठुकाई कर दी। ग्रामीणों की मार से बेहाल हुए प्रेमी को अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराने को मजबूर होना पड़ा। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

दरअसल जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता का दूसरे गांव के युवक के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमिका के बुलावे पर बृहस्पतिवार की देर रात अविवाहित युवक खुशी खुशी प्रेमिका के गांव में पहुंच गया। प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर मौज मस्ती के लिए पहुंचे युवक के आने की जानकारी गांव वालों को हो गई।

भनक लगते ही मोहल्ले वालों ने इकट्ठा होकर दोनों को कमरे के भीतर पकड़ लिया। फिर प्रेमी प्रेमिका को बांधकर ग्रामीणों द्वारा पीटा गया। प्रेमी ग्रामीणों से हाथ जोड़कर रिहाई की डिमांड करता रहा लेकिन गांव वालों ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और उसकी ठुकाई करते रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन सीधे थाने पहुंचे और महुआ खेड़ा गांव के रहने वाले गेंदालाल पुत्र आल्हा, बिरजू पुत्र आल्हा, सुरेश आदि के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक के साथ पकडी गई महिला का पति तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित एक होटल के भीतर काम करता है और उसके दो बेटे भी है।

Tags:    

Similar News